प्रयागराज/15/08/2015
     
   Road Safety And Croud Control Management Program   



  पावन पर्व 15 अगस्त,2015 को ऎश वेलफेयर सोसाइटी की ओर से "सड़क सुरक्षा एंव भीड़ नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें धर्मवीर मूर्ति ट्रांसपोर्ट नगर से संस्था के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाया जिसमें सड़क पर चल रहे दो पहिया वाहन जो कि बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे उन्हें ह हेलमेट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया गया कि जब भी आप घर से बाहर निकलते हैं तो हेलमेट लगाकर आप गाड़ी चलाएं आपकी सेफ्टी आपके साथ-साथ आपके परिवार की भी सुरक्षा करती है और चालक जो  बिना बेल्ट के गाड़ी चला रहे थे उन्हें भी यह प्रेरित किया गया कि आप गाड़ी चलाते समय बिल्ड का प्रयोग जरूर करें।

जिसमें सोसायटी के सदस्यों ने राहगीरों को एक शपथ दिलाई जोकि इस प्रकार है।

"मैं शपथ लेता हूं कि मै सड़क सुरक्षा का ख्याल रखने की पूरी कोशिश करूंगा क्योंकि आपकी तरह ही मेरा परिवार भी मेरे घर लौटने का इंतजार कर रहा होगा।"