Memorandum

(Enhancement of Yuva Shakti sport and human welfare society)- ऐश वेलफेयर सोसायटी।
१-भारतीय जनता में सामाजिक, नैतिक, शारीरिक, मानसिक, चरित्रिक और शैक्षिक उन्नति का प्रयास व प्रसार करना ताकि जीवन सुखमय एवं संपन्न हो सके।
२-समाज शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे इसके लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करना एवं उनकी विभिन्न प्रकार के खेलों के संबंध में जानकारी प्रदान करना।
३-गरीब, निर्धन, विकलांग व हरिजन तथा निश्चित खिलाड़ियों को आवश्यकतानुसार शिक्षा व प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी यथासंभव सहायता करना।
४-समाज में राष्ट्रीयता, एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता, सर्व-धर्म संभव, संप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को जागृत करना।
५-समाज के अक्षम विकलांग पुरुषों एवं महिलाओं के विकास के लिए कढ़ाई सिलाई बुनाई एवं प्रौढ़ शिक्षा अनौपचारिक शिक्षा, नारी निकेतन, शिल्प कला जैसे केंद्रों की स्थापना करना।
६-तकनीकी शिक्षा, तकनीकी केंद्र एवं पुस्तकालयों, वाचनालययो की स्थापना करना व संचालन करना।
७-समस्त प्रकार के व्यक्तियों, गरीबों को सामाजिक, नैतिक, आर्थिक स्तर को उठाने का प्रयास करना खिलाड़ियों की विभिन्न प्रकार के समस्त समस्याओं के निराकरण हेतु शासन एवं प्रशासन में उनका प्रतिनिधित्व करना।
८-सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की धारा 20 के अंतर्गत उक्त उद्देश्यों की पूर्ति करना।