प्रयागराज/10/12/2014
ऐस लाइव लाइनकड़कड़ाती सर्दी में रात के समय ठिठुर रहे बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए ऐस वेलफेयर सोसायटी के सदस्य हमदर्द बने। सदस्यों ने खुली छत के नीचे बैठे जरूरतमंदों को कंबल बांटे।
सोमवार रात ११ बजे सेवा संस्था के सदस्यों ने बस स्टैंड परिसर में खुले में सो रहे महिला, पुरुषों और बुजुर्गों को कंबलों का वितरण किया। संस्थान सदस्यों ने शहर भर में ऐसे जरूरतमंदों को ढूंढा और उनके हमदर्द बने।
संस्था के महासचिव प्रतीक सिंह ने बताया संस्था हर वर्ष जरूरतमंदों को कंबल वितरण करती है। इस वर्ष भी वितरण किया गया। रात्रि को वितरण के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री कमलेश सिंह, नागेंद्र उत्तम, प्रतीक सिंह, दीपक सिंह, पंकज सिंह, इंद्रदेव सिंह, मुकेश शर्मा, संदीप सिंह मौजूद रहे।
जीवन के मानवीय उन्मूलन के लिए क्रांति लाती हैं,इसी पहल ने शूरू किया " ऐस लाइव लाइन " ~ इस कपकपी ठण्ड में आप ऐसे लोगो को देखे जिनके पास इस ठण्ड से बचने के लिए कोई भी गर्म वस्त्र नहीं है ,तो कृपया हमें कॉल करे:~
ऎश वेलफेयर सोसाइटी के 24 घंटे लाइव लाइन:~
अध्यक्ष श्री कमलेश सिंह~9838469045
संयोजक श्री नागेन्द्र कुमार उत्तम~9919435363
प्रबंधक श्री प्रतीक सिंह~6394577218
कोषाध्यक्ष श्री पंकज सिंह~9452534309
उपाध्यक्ष श्री संदीप सिंह~8127219105