गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें व अन्य सामग्री उपलब्ध कराएगी - ऎस वेलफेयर सोसायटी

Vaishali-27/10/2012
    गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें व अन्य सामग्री उपलब्ध कराएगी  

         
           ज्यादातर लोग अपने पुराने या छोटे पड़ चुके कपड़ों को घर में काम करने वाली बाइयों को दे देते हैं या घर की साफ सफाई के लिए इस्तेमाल करते हैं या फिर इन कपड़ों के बदले मिलने वाला सामान खरीद लेते हैं जैसे बर्तन इत्यादी, लेकिन कभी आपने सोचा कि जो कपड़े आपकी जरूरत के नहीं रहे वो दूसरों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। कई बार आप चाहते भी हैं कि उन पुराने या छोटे कपड़ों का सही इस्तेमाल हो लेकिन आप ये जानते कि इन कपड़ों को किसे दिया जाये ताकि जिनको इनकी सबसे ज्यादा जरूरत हैं उन तक ये पहुंच सके। आपकी इस मुश्किल को आसान किया है ‘ऐश वेलफेयर सोसायटी' ने ना सिर्फ जरूरतमंदों तक आपके दिये कपड़े पहुंचाता है बल्कि जो लोग उन कपड़ों को पहनते हैं उनकी तस्वीर फेसबुक के जरिये आप तक पहुंचाता है।

              किताबों के साथ पढ़ाई के काम आने वाली सामग्री अब गरीब बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी। सामाजिक संस्था दिया द्वारा गरीब बच्चों को कापी, किताबों के साथ पढ़ाई सामग्री बांटने के लिए नवीन शैक्षणिक सत्र से अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए लोगों से दान की अपील की जाएगी। सामग्री एकत्रित हो जाने के बाद इनका स्कूलों में वितरण किया जाएगा।

             संस्था ने लोगों से नई पुरानी किताबें, कॉपी, पैंसिल, पैन, लंच बॉक्स,ड्राइंग बॉक्स आदि सामग्री दान करने की अपील की है। दान दाता से संस्था के सदस्य उसके बताए स्थान तक पहुंच कर सामग्री एकत्रित करेंगे। नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही इस सामग्री का वितरण ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में किया जाएगा। जिस बच्चें को जिस वस्तु की आवश्यकता होगी वह सामग्री उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। अगर आप कुछ देना चाहते है तो इन नंबर पर करें कॉल - ६३९४५७७२१८ .